लोकल न्यूज़

मोबाइल रहित रविवार” शिबिर को उत्कृष्ट प्रतिसाद

मोबाइल रहित संडे

बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी लिया हिस्सा.

वाडी (सं)स्कूली बच्चों से मोबाइल फोन दूर रखना आज के माता-पिता के लिए एक चिंताजनक और तनावपूर्ण मुद्दा है। रविवार जैसी छुट्टियों में, छात्र सोचते रहते हैं कि उन्हें अपने माता-पिता का मोबाइल फोन मिल जाए और वे इसका उपयोग कर सकें और इसका आनंद उठा सकें। छुट्टियों के दिन माता-पिता भी अनिच्छा से उन्हें मोबाइल फोन देते हैं और बच्चे अन्य गतिविधियों को नजरअंदाज कर मोबाइल फोन में व्यस्त रहते हैं। इस स्थिती को ध्यान मे रखते हुये सामाजिक संस्था अमोली मैत्रिय संघ ने पिछले रविवार को एक अभिनव गतिविधि का आयोजन किया. जिसका उद्देश्य छात्रों में इस बात के प्रति जागरूकता पैदा करना था कि रविवार की छुट्टी में बिना मोबाइल फोन के भी अपने मन का मनोरंजन किया जा सकता है।

*पूर्व योजना बनाकर दत्तवाडी स्थित धम्मकीर्ति नगर में महाप्रज्ञा बुद्ध विहार में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को आमंत्रित किया गया। “मोबाइल फ्री संडे” की अवधारणा के तहत इस शिविर में वाडी, खामला, जयताला, बेसा, पारडी, भीलगांव आदि क्षेत्रों के 72 स्कूली लड़के और लड़कियों ने भाग लिया. शिविर के आयोजक और प्रशिक्षक तथा विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली आरती हनवटे, क्षमा मनवर, सोनाली धवणे, पल्लवी आटे, लेखा बोरकर महिलाओं ने इन विद्यार्थियों को दिन भर मोबाईल से दूर रखकर, कई अन्य गतिविधियों में व्यस्त रखा पूरे दिन कृती युक्त खेल, चर्चा, संवाद, एक्शन गेम आदि संपन्न हुए साथ ही चर्चा के दौरान मोबाइल फोन के फायदे और नुकसान पर भी चर्चा की गई. इन सभी गतिविधियों के कारण ये छात्र पूरे दिन मोबाइल फोन से दूर रहे तथा उन्होंने सभी गतिविधियों का आनंद लिया।

समापन मे उपस्थित छात्रों के माता-पिता को भी निर्देशित किया गया कि छात्रों को कितना और कब मोबाइल फोन देना है.विकल्प देंगे तो निश्चित ही विद्यार्थी मोबाइल फोन से दूर रहेंगे और अन्य गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लेंगे। पालकोने इस उपक्रम का स्वागत व अभिनंदन किया.महाप्रज्ञा बुद्ध विहार एवं राजगृह पुस्तकालय ने भी इस गतिविधि में विशेष सहयोग दिया।

मोबाइल फ्री संडे एक बेहतरीन पहल है, जो बच्चों के समग्र विकास और स्वस्थ स्वास्थ्य के लिए अमोली मैत्रेयी संघ का बहुमूल्य योगदान रहेगा।

प्रदीप सोमकुवंर,शामिल माता-पिता

अमोली मैत्रयी संघ की तरफ से बच्चो के लिये मोबाईल फ्री यह उपक्रम राखा गया था जिसे सभी बच्चो और उनके माता – पिता ने अच्छा प्रतिसाद दिया अमोली मैत्रयी संघ बच्चो और महिलांवो के लिये पिछले 3 सालो से बहुत सारे कार्यक्रम आयोजित करता आ राहा है और करता रहेगा

श्वेता रंगारीआ,योजक व प्रशिक्षका

मोबाइल रहित संडे विशेष बच्चों का रविवार।

अच्छी पीढ़ी के निर्माण के लिए अच्छे संस्कार देना जरूरी है। अमोली मैत्रेयी संघ का मोबाइल फ्री संडे इस उद्देश्य के लिए बनाया गया एक विशेष बच्चों का शिविर है। आज शिविर का समापन धम्मकीर्ति नगर, वाडी विहार में हुआ।

-आरती हनवतेअ,मोली मैत्रेयी संघ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!