
नृत्य स्पर्धा मे सरताज के छात्र चमके!
वाडी(सं) नागपूर शहर मे हाल ही मे भारत नटराज सांस्कृतिक संघ ०५ कल्चर परफॉर्मिंग आर्ट्स डान्स स्पर्धा व कला संमेलन का आयोजन किया गया था. इस कला संमेलन दरम्यान विविध स्पर्धा अंतर्गत नृत्य स्पर्धाये भी सम्पन्न हुई.इस नृत्य स्पर्धाओ मे काफि छात्र कलाकारो ने सहभाग लिया. इस स्पर्धा मे दत्तवाडी स्थित सरताज डान्स अकादमी के छात्र कलाकार ने भी सहभाग लेकर उत्कृष्ट कामगिरी करते हुए विभिन्न पुरस्कार प्राप्त कर वाडी का नाम रोशन किया.
इस संदर्भ मे सरताज डान्स अकादमी दत्तवाडी के संचालक व नृत्य प्रशिक्षक राहुल बडोले ने बताये की संयुक्त नृत्य स्पर्धा मे १)आरोही सचिन कालबांडे २) रिंजेन आशीष गजभिए ३) तृप्ति महेंद्र सुखदेवे ४) हार्वी कमलेश भुरे ५) चित्रांशी उमेश पड़ोले ६) ओवी सचिन भरने ७) अन्वी पंकज पलस्कर ८) निर्वाणी अक्षय चवाहन ९) अर्णव ठाकरें १०) खुशबू नायक ११) रिया सिंह इन छात्रों को स्पर्धा उपरांत आयोजक द्वारा विजेताओ को प्रथम, दृतीय, तृतीय और चेयरमैन पुरस्कार वितरित किये गये. सरताज नृत्य अकादमी के इन विजेता छात्र।कलाकारो को अतिथियों के हाथो मानचिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सन्मानित किया गया. इस सफलता का श्रेय इन नन्हे कलाकारो ने नृत्य प्रशिक्षक राहुल बडोले तथा आपले माता पिता को दिया.