लोकल न्यूज़

शुक्रवार दिनांक 24 जानेवारी 2025रोजी केमिस्ट हृदय सम्राट मा.श्री जगन्नाथजी शिंदे अध्यक्ष AIOCDA व MSDCA इनके अमृतमोहत्सवी 75 वे जन्मदिवस के अवसर परऔर आखिल भारतीय संघटना के सुवर्ण मोहत्सव वर्ष के उपलक्ष्य मे वाडी नगर मे भव्य रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया

रक्तदान शिबीर

स.वाडी केमिस्ट परिवार ने शुक्रवार २४ जनवरी को नागपुर डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा केमिस्ट हृदय सम्राट मा.श्री जगन्नाथजी शिंदे इनके 75 वे जन्म दिवस के अवसर पर भव्य रक्तदान शिविर लगाया गया,

जिसका नेतृत्व अविनाश राव कार्यकारिणी सदस्य एनडीसीडीए ने किया,वाडी केमिस्ट परिवार के सभी सदस्य के कड़ी मेहनत से, रक्तदाताओं की संख्या 89 तक पहुंची , श्रीजगन्नाथ उर्फ अप्पासाहेब शिंदे के अमृत महोत्सव गद दिवस के अवसर पर 75 हजार रक्त संग्रह का संकल्प लिया गया था, जो अत्यंत रचनात्मक, उचित, सामाजिक चेतना को बनाए रखने वाला है और पुरे महाराष्ट्र के सभी शिविर को मिला कर एक दिन में 75 हजार रक्त संग्रह का संकल्प भी पूरा किया ।नागपुर डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों का सहयोग मिला ,

 

वाडी में माननीय आमदार श्री समीर जी मेघे ने रक्त शिविर में सभी रक्तदाताओं से भेट की और इस सराहनीय कार्य के लिए सभी का अभिनंदन किया,ऐसे ही श्री मुकुंद दुबे,श्री श्रीकांत दुबे,श्री धनंजय जोशी,सौ सोनाली पडोले,अश्विन मेहड़िया,नामभाऊ येरावर,बबन पडोले सभी ने रक्तदान शिविर में आकर भेट दी।रक्तदान शिविर को सफल बनाने में कार्यकारिणी सदस्य एनडीसीडीए अविनाश राव,आनंद कृपलानी,अमित अग्रवाल,ललित गयाली,का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!