दत्तवाडी के इंदिरा गांधी स्कूल का वार्षिक स्नेहसंमेलन उत्साह से संपन्न
इंदिरा गांधी स्कूल वाडी

वाडी ( संवाददाता ) : दत्तवाड़ी में इंदिरा गांधी लोअर इंग्लिश स्कूल का वार्षिक स्नेह संमेलन का उद्घघाटन, वाडी न.प . के पूर्व नगर सेविका कल्पनाताई सकदेव, सामाजिक कार्यकर्ता राजेशजी जिरपूरे, वाडी पत्रकार संघ के मार्गदर्शक सुभाष खाकसे इनके करकमलो द्वारा और स्कूल संचालक गजानन तलमले, सचिव विजया तलमले , कोषाध्यक्ष लता सूर्यवंशी, सदस्य राजकुमार पराची, सदाशिव डोनाकर.
और वाडी के पत्रकार दिलीप तराळेकर, विलास माडेकर, नगेश बोरकर, ऋषि कुमार वाघ, नेमचंद राउत, विजय वानखेडे, नारेशकुमार चव्हाण, सेवानिवृत्त मुख्याध्यापिका पुष्पा क्षीरसागर इनके मुख्य उपस्थिती मे उत्साह के साथ संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम की शुरुआत सावित्री बाई फुले और सरस्वती मॉ के प्रतिमा को माल्यार्पण और दिप प्रज्वलन से हुयी ।
शुरू में छात्रों ने लेज़िम नृत्य और विभिन्न कवायत प्रस्तुत किए। प्रधान अध्यापक श्रीमती आशा गीरडकर ने अपने प्रास्ताविक मे से स्कूल की प्रगति के बारे में पालको को ज्ञात किया । अतिथी द्वारा बच्चो को ज्ञानभरा मार्गदर्शन किया। इस के उपरान्त मराठी लावनी, एकल नृत्य, पंढरीकी वारी,डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जी की भीमाची लेक , हम भीमजी के बच्चे, मोबाईल कितना छात्राओ को खतरनाक है इसका नृत्य , एकपरिवार का प्यार, एक बटे दो जैसे नाविन्य पूर्ण नृत्य प्रस्तुत किए गये ।
महिला शिक्षकों ने कार्यक्रम के अंत में एक नृत्य किया। कार्यक्रम का संचलन श्रीमती नेहा इटनकर और आभार सुनिता तुरुकर ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू अध्यापक प्रशांत तलमले ,ज्योति रामटेके, नितेश कोरे, नितु खोब्रागडे, राजू तिनखेडे , विद्या चकोले , संगीता होले, भोयर मॅडम, जोगेबाई ने कड़ी मेहनत की।