
वाडी(सं) वीर महाराणा प्रताप पुण्यतिथी अवसर पर रविवार को दत्तवाडी स्थित वसंत विहार के वीर महाराणा प्रताप स्मारक पर भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित की गई.
वसंत विहार स्थित सार्वजनिक मैदान मे निर्मित वीर महाराणा प्रताप के स्मारक के प्रतिमा पर — के हाथो माल्यारपण किया गया.सभी ने पुष्प अर्पण कर उनके कार्य को याद किया.इस अवसर पर उपस्थित श्री राजपूत करणी सेवा ग्रामीण नागपुर जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह, हिंगना विधानसभा अध्यक्ष सुष्मित सिंह राजपूत ,वाडी अध्यक्ष मुकेश सिंह, उत्तर भारतीय सभा अध्यक्ष प्रवीण सिंह ,सह वीरेंद्रनाथ सिंह, जगदेव सिंह राणा, मदनसिंह राणा , ,टीपी पांडे , अमरेंद्र सिंह ,आनंद प्रताप सिंह, लालाभाई, वीरेंद्रसिंह वैश, , राजेंद्र सिंह खरवार,शत्रुघन सिंह परिहार, बबलू मिश्रा,सुनील मिश्रा,चीत्ररजन झा,संतोष दुबे,मुकेश सिंह,– ने वीर महाराणा प्रताप का जयघोष किया.बडी संख्या मे अनुयायी उपस्थित थे.