
वाडी (सं) दत्तवाडी क्षेत्र के शाहु ले आऊट स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर मे रविवार को वसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती माता के मूर्ती की स्थापना व पूजा का आयोजन किया गया था.
मा सरस्वती के मूर्ती की विधिवत स्थापना की गई और पूजा पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया. इस दरम्यान 24 घंटे का अखंड रामायण भी संपन्न होगा. तथा सोमवार को शाम को महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा .
इस कार्यक्रम मे उत्तर भारतीय सभा वाडी के अध्यक्ष प्रवीण सिंह ,जिल्हा महासचिव विजय मिश्रा, करणी सेना के नागपूर शहर अध्यक्ष सुष्मित सिंह राजपूत ,दया शंकर मोरया, शैलेश राजपूत ,मधु राजपूत, संतोष सिंह, संध्या सिंह, वकील देव विश्वकर्मा, मोहन पाठक, निर्मल शर्मा आदि आयोजक पदाधिकारी व भाविक उपस्थित थे.