मंदिर से दानपेटी फोडणे वाले 2 आरोपी पुलिस हिरासत मे,शीतला माता मंदिर मे मध्यरात्री को दिया अंजाम
वाडी पुलिस स्टेशन

वाड़ी पुलिस स्टेशन अंतर्गत दो मंदिरों से अज्ञात आरोपियों द्वारा दानपेटियां चुराने से इलाके में हड़कंप मच गया है.
वाडी पुलिस सूत्र के अनुसार, कोहले लेआउट, खडग़ांव रोड स्थित महाकाली शीतला माता मंदिर में अज्ञात चोरों ने 2 फरवरी को तडके 3.30 बजे के बीच मुख्य मंदिर का दरवाजा तोड़ दिया और मंदिर में रखी पेटी और उसी मंदिर में शीतला माता मंदिर के सामने छोटी दान पेटी को तोड़ दिया और पैसे चुरा लिए।यह घटना सिसी टीव्ही कॅमेरे मे भी कैद हो गई.जैसे ही मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश बारई ने लिखित शिकायत दर्ज की, पुलिस ने मंदिर क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और गुप्त मुखबिर के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर, थानेदार राजेश तटकरे के मार्गदर्शन में, सहायक पुलिस निरीक्षक कुणाल धूरत, कांस्टेबल प्रमोद गिरी, पुलिस कांस्टेबल प्रवीण फाल्के, हेमराज बेरड, प्रमोद सोनवणे, सतीश एसंकर और मुख्य आरोपी कार्तिक अरुण भंडककर उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। सत्यसाई अपार्टमेंट इंद्रायणी नगर वाड़ी और 16 और 17 साल के दो विधी संघर्ष रत बालको को हिरासत में लिया गया. पूछताच पर आरोपियों ने उपरोक्त अपराध कबूल कर लिया और यह भी बताया कि उन्होंने बख्शी लेआउट में स्थित हनुमान मंदिर से दान पेटी चुराई थी। आरोपियों के पास से तीन हजार एक रुपए नकद, दो दानपेटी अनुमानित कीमत 11000, वारदात में प्रयुक्त टीवीएस ज्यूपिटर, अनुमानित कीमत 70000, दानपेटी तोड़ने में प्रयुक्त लोहे की रॉड, कीमत 58 रुपए, कुल 84 हजार 151 रुपए जब्त किए गए। आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में है और आगे की जांच जारी है।