
वाडी सं.
दुपहीया वाहन चालको के लिए हेल्मेट अनिवार्य किया गया है. परंतु अनेक वाहन चालक हेल्मेट पहनने से कतराते है. अनेक दुर्घटनाओ के मामले मे देखा गया है कि हेल्मेट नही पहनने से अधिक नुकसान का वाहन चालक को सामना करना पडता है. इसी लिए वाहन चालको मे हेल्मेट के प्रति यातायात पूलीस विभाग द्वारा जनजागृती मोहीम प्रारंभ की गई . इसी मुहीम के तहत शनिवार को हेल्मेट नही पहनने वाले दुपहिया वाहन चालक को मुख्य चौराहे पर जागृती अभियान व निशुल्क हेल्मेट का वितरण किया गया.
वाडी एमआयडीसी यातायात पूलीस विभाग के पूलीस निरीक्षक सारंग मीराशी के मार्गदर्शन मे शनिवार दोपहर को वाडी – एमआयडीसी चौराहे पर जिन दुपहिया वाहन चालको ने हेल्मेट नही पहना था उन्हे रोककर एकत्रित किया गया.उपस्थित एसीपी सुरेश गुरव व यातायात पुलिस निरीक्षक सारंग मिराशी ने इन सभी को हेल्मेट पहने के लाभ ,नही पहने से होने वाली नुकसान आदी पर उद्बबोधन किया. तथा इन सभी से एक प्रतिज्ञापत्र पर हस्ताक्षर कर भविष्य मे हेल्मेट पहने का वादा कराया गया .पश्चात दुपहीया वाहन चालको को विशेष उपस्थित सहाय्यक पोलीस आयुक्त शतीश कुमार गुरव ,यातायात पूलीस निरीक्षक सारंग मिराशी के हाथो हेल्मेट का निशुल्क वितरण किया गया. इस जनजागरण सामाजिक मुहिम मे यातायात विभाग के कॉन्स्टेबल शांताराम जाधव, अश्विन मिश्रा, संदीप मावळकर, सुजित पांडे, नितीन कनोजिया, विशाल ठाकूर सहभागी हुये.
चौराहे पर बडी संख्या मे यातायात पूलीस, अचानक हेल्मेट नही पहनने वाले वाहन चालक को रोककर एकत्रित करणे से पहिले तो सभी वाहन चालक घबरा गये परंतु जब इन अधिकारी व कर्मियो द्वारा हेल्मेट के संदर्भ मे जनजागृती अभियान तथा उन्हे निःशुल्क हेल्मेट वितरित किया जा रहा है ये सूनकर सभी वाहन चालको के चेहरे पर खुशी दिखाई दि.परंतु केवल 20 हेल्मेट वितरण से कई रुके हुये वाहनचालक निशुल्क हेल्मेट से वंचित रह गये. पोलीस निरीक्षक सारंग मिराशीने बताया की इस प्रकार की जनजागरण मोहीम हिंगणा मार्ग ,नागपूर शहर मार्ग, आदी पर संचलित की जा रही है तथा वहा भी हेल्मेट का वितरण किया जा रहा है. हेल्मेट के प्रति जागृती तथा उससे होने वाले लाभ वाहन चालको समझे, वाहन चलाते समय हेल्मेट का प्रयोग करने हेतू प्रेरणा मिले यही मुहिम का उद्देश हैं.