श्रीमद् देवी भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ को आरंभ कलश यात्रा ने किया ध्यानाकर्षण
श्रीमद देवी भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ

वाडी (सं)वाडी वसंत विहार दुर्गा माता मंदिर समिती की और से मंदिर के समक्ष मे 7 दिवसिय श्री शतचंडी महायज्ञ व श्रीमद देवी भागवत महापुराण ज्ञान कथा को शनिवार से उत्साह से आरंभ हुवा.
*कार्यक्रम के आयोजक दुर्गा माता मंदिर वसंत विहार के अध्यक्ष जगदेव सिंह राणा, मार्गदर्शक वीरेंद्रनाथ सिंह, उपाध्यक्ष तारकेश्वर पांडे, कोषाध्यक्ष सुनील मिश्रा सह सदस्य राजेंद्र खरवार, अमरेंद्र सिंह ,आनंद प्रताप सिंह, मुन्ना तिवारी श्री बबलू मिश्रा भूषण भाई चितरंजन झा जी उत्तर भारतीय सभा के अध्यक्ष प्रवीण सिंह ,अतुल मिश्र के अनुसार 1 फरवरी को सुबह आठ बजे कलश यात्रा निकाली निकाली गई .
जिसमे बडी संख्या मे प्रीत वस्त्र धारण का महिलाओ ने कलश के साथ परिसर मे भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल वसंत विहार दुर्गा माता परिसर मे पहुंची. चित्रकूट धाम के शिष्य स्वामी रोहिणी प्रपत्राचार्य महाराज के आशीर्वाद से श्री अभिषेक शास्त्री मंडप पूजन आरती संपन्न हुईं. कथा उन्होने प्रथम पुष्प मे भागवत कथा का महत्व प्रस्तुत किया जीने सुने बडी संख्या मे भाविक उपस्थित थे.इस कार्यक्रम का 9 फरवरी को समापन दिवस पर यज्ञ की पुर्णाहूती तथा महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा . कार्यक्रम स्थल पर सभी आवश्यक सुविधाओ का निर्माण का नियोजन किया गया है.दानदाता व नागरिको से सहकार्य व इस धार्मिक पुण्य का लाभ लेने का आवाहन आयोजक दुर्गा माता मंदिर समिती द्वारा किया गया.