
वाडी (सं) उत्तर भारतीय सभा वाडी शाखा द्वारा रविवार को शहीद दिवस पर रविवार शाम को शहीद सुखदेव ,भगतसिंग राजगुरू,को भावभीनी आदरांजली अर्पित की गई.
उत्तर भारतीय सभा के शाहू लेआउट स्थित कार्यालय मे सर्वप्रथम उत्तर भारतीय सभा नागपूर जिल्हाध्यक्ष रामप्रताप शुक्ला ,जिल्हा महासचिव विजय मिश्रा, वाडी शहर अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने इन शहीदो के छायाचित्र पर माल्यारपण किया. शहीदोके प्रयासो से ही आज हम स्वतंत्रता का सुख का लाभ ले रहे है ,हम भारत की एकता ,अखंडता तथा जातीय द्वेष को छोड देश की प्रगती के लिये कार्य करना ही इन शहीदो को सही श्रद्धांजली साबित होने का मनोगत अतिथीयो ने व्यक्त किया.
श्रद्धांजली कार्यक्रम मे संघटन के कार्याध्यक्ष सुस्मित सिंह राजपूत, मनोज सिंह, संतोष भगत, अमरीश दुबे ,हर्ष सिंह ,दया शंकर मौर्य ,पी एस तिवारी, वडधामना शाखा अध्यक्ष राकेश त्रिपाठी, वीरेंद्र मोर ,विजय शुक्ला, संदीप कनोजिया ,त्रिवेणी पांडे उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचलन प्रवीण सिंह तथा आभार जिल्हा महासचिव विजय मिश्रा ने व्यक्त किया.