इन्फेंट कॉन्व्हेंट में छात्रो द्वारा आकर्षक फूड फेस्टीव्हल का आयोजन , व्यजनो के स्वाद हेतू पालको की भीड.
Food festival

वाडी(सं) विद्यार्थी जीवन में अध्ययन सह व्यवहारिक ज्ञान, खाद्य सामुग्री मे रुची का निर्माण,तथा अपने भितर के सुप्त कौशल्य को विकसित कर आजीविका का जरिया बनाने के मूल्य को विकसित करने के उद्देश से दत्तवाडी विकास नगर स्थित इन्फेंट कॉन्व्हेंट हायस्कूल में शनिवार को खाद्य सामग्री प्रदर्शनी आनंद मेला का आयोजन स्कूल के प्रांगण में हर्षोल्हास के साथ किया गया था.
प्रदर्शनि का उद्घघाटन वाडी नगर परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक श्री. धनंजय गोतमारे, सामाजिक कार्यकर्ता श्री.आनंद बाबू कदम, स्कूल के संचालक श्री.आशीष पंचाल, संचालिका सौ. रागिनी पांचाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया.स्कूल मुख्याध्यापक श्री. मधुकर खडसे ने कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश अपने प्रस्ताविक द्वारा प्रस्तुत किया.उन्होंने सभी अतिथीयो का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया.
आभार प्रदर्शन शिक्षिका रेखा लांजेवार ने किया।पश्चात अतिथीयो ने आनंद मेले में विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों के साथ विविध प्रकार के व्यंजन के स्टॉल लगाए थे.उसका निरीक्षण किया.आकर्षक रूप से व्यावसायिक दृष्टिकोन को सामने रखते हुए खाद्य सामुग्री को सजाया गया था. बडी संख्या मे पालक, नागरिक , छात्रो ने स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद लिया.
अतिथी धनंजय गोतमारे आनंद कदमने इस प्रयास की प्रशंशा की. तथा इस प्रकार के अनुभव से बच्चों मे व्यवहारी अनुभव तथा व्यावसायिकता मे रुची निर्माण भूमिका मनोगत व्यक्त किया. कार्यक्रम सफल बनाने शिक्षक ,दुर्गा तामशेतवार, निशा उदापुरे, साधना सोनेकर,सृष्टी चोखांद्रे, आकांक्षा, सूरज लांडगे, राजेश नारायणपुरे, कविता सूर आदी ने अथक प्रयास किये .इस कार्यक्रम से छात्र उत्साह मे थे वंही सभी अभिभावकों ने इस उपक्रम की सराहना कि।