टॉप न्यूज़
Trending

मैत्रेय महीला संघ का 3 दिवसीय महिला दिवस वाडी नाका स्थित कमलानगर में उत्साहके साथ संपन्न,क्रिकेट स्पर्धा,खाद्य सामुग्री प्रदर्शन,रॅली,लिंग समानता नाट्य

महिला दिवस

वाडी नाका स्थित मैत्रेय महीला संघ द्वारा दसवे विश्व महिला दिवस पर तीन दिवसीय विविध कार्यक्रम का उत्साहसे आयोजन संपन्न हुआ,

इस अवसर पर प्रथम दिवस महिला ओ के लिये क्रिकेट स्पर्धा हरिष महानंदऔर गुणवंत संझाडं के मार्गदर्शन तथा योगासन स्पर्धा करुना लांजेवार ,तृप्ती मॅडम के मार्गदर्शन मे संपन्न हुई,८ मार्च श्याम को महीलाओ द्वारा पारंपारिक एवं निले कलर के वस्त्र धारण कर परिसर में आकर्षक रॅली निकाली गई,

इसमे करुणा लांजेवार,सुनीता राजपूत,राजश्री ढोणे और सभी का सहयोग रहा,श्याम को स्थानिक महिलाओ ने विभिन्न खाद्य पदार्थ का प्रदर्शन रखा गया जिसका बडी संख्या मे स्थानिक नागरिको ने इस जायके का आनंद लिया ,दिनांक ९ शाम को सांस्कृतीक कार्यकम का आयोजन रखा गया,जिसमे रामटेक की मातृका फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर अंशुजा किंमतकर, मलाबार ज्वेलर्स की व्यवस्थापिका वर्षा अंबादे,प्रमुख अतिथी के रुपमें प्राचार्य सुभाष खाकसे सर उपस्थित थे,

साथ ही कार्यक्रम कीं अध्यक्ष दीपमाला कोचे, सचिव मोनाली मोहोड तथा कोषध्यक्ष चित्रा खंताळे मंच पे विराजमान थे,सभी मान्यवरो के हाथो मा रमाई, मा जिजाऊ, मा सावित्रीबाई फुले के छायाचित्र पर माल्यारपण कर व दीपप्रज्वलन कर उद्घघाटन किया गया,अतिथियों के हाथो प्रतिभा गजभिये व सुनीता सुखदेव इन कर्तुत्ववान महिलाओ का सत्कार किया गया,रामटेक से आई मातृत्व फाउंडेशन की युवतीयो द्वारा स्त्री पुरुष समानता,लिंग भेद पर उत्कृष्ट नाटिका प्रस्तुत की,पश्चात स्थानिक महिलाओ ने सामूहिक नृत्य,मिले सुर मेरा तुम्हारा जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनमोह लीया,जिसमे हमेशा की तरह गाणार फॅमिली ने सभी का दिल जीत लिया,

विशेष मार्गदर्शिका डॉक्टर अंशूजा किंमतकर ने मार्गदर्शन मे महिलाओं को उत्तम स्वास्थ व परिवर्तनशील विचार स्वीकार कर खुद के लिये जीवन जीने का आवहान किया,करूना लांजेवार मॅडम के संचालन से सभी का मन जीत लिया कार्यक्रम और प्रस्तावना मोनाली मोहोड,अध्यक्ष कीं और से चित्रा खंताळे इन्होने भाषण दिया तथा आभार सुनीता राजपूत इन्होने व्यक्त किया,कार्यक्रम कीं सफलता में उज्वला कामरकर, वर्षा गाणार,शिल्पा नगरारे, समता दुतोंडे,ममता खेडकर,भावना हाडके, सुचिता फाले, हरजींदर बहेल, निराशा गणवीर,प्रीती गायकवाड,पायल गायकवाड,सारिका कामरकर, मेघा वर्मा,रश्मी साखरकर तथा सुजाता गजभिये इन सभी का सहयोग रहा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!