देश

17 मार्च को पेन्शनर असोसिएशन का वाडी मे धरणा आंदोलन.केंद्र सरकार के खीलाफ आक्रोश.समस्या की ओर कर रही दुर्लक्ष ।

पेंशनर एसोसिएशन

केंद्रीय,राज्य सरकारी अधिकारी, कर्मचारी,पेन्शन धारक राष्ट्रीय संघटन नवी दिल्ली के आवाहन तथा राष्ट्रीय सचिव,महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष एनएस पिल्ले के निर्देशानुसार वाडी मे गवर्नमेंट पेन्शनर्स असोसिएशन के अध्यक्ष एनएन मिश्रा के नेतृत्व मे १७ मार्च को केंद्र सरकार की ओर प्रलंबित समस्या की और ध्यान आकर्षित करने के लिए एक दिवसीय धरण प्रदर्शन आंदोलन संस्था कार्यालय,महात्मा गांधी उद्यान पोलीस स्टेशन वाडी समक्ष मैदान मे आयोजित किया गया है,इस संदर्भ मे अध्यक्ष एन एन मिश्रा अध्यक्षतता मे संपन्न यह निर्णय लिया गया,वाडी पत्रकार संघकार्यालय मे आयोजित पत्रकार परिषद मे इन पदाधिकारी ने बताया की पेन्शनर समस्या कि ओर केंद्र सरकार का पूर्ण दुर्लक्ष है,

राष्ट्रीय आंदोलन मे प्रलंबित समस्या अंतर्गत वेतन आयोग कमिटी गठीत करना, स्थगित १८ महिने का डी ए जारी करना,11 वर्ष कम्युटेशन सुविधा, ५० प्रतिशत डी ए बेसिक मे जोडणा, मेडिकल सुविधा कटौती न करे,पुराणी पेंशन स्कीम लागू करे, जेष्ठ को रेल्वे सवलत प्रारंभ करे इत्यादी मांगो को लेकर १७ मार्च को सूबह ११ से ४ बजे तक धरणा प्रदर्शन किया जायेगा, वाडी पत्रकार संघ कार्यालय मे आयोजित पत्रकार परिषद मे उपस्थित पदाधिकारी अध्यक्ष एन एन मिश्रा ,उपाध्यक्ष एन एम लिमिये, सचिव के बी इंगळे ,अतिरिक्त सचिव डी डी गजभिये,सहसचिव बी आर रीनके, सहसचिव व्हि जी बालपांडे ,कोषाध्यक्ष एस पी गजभिये,राजेंद्र दिवटे ,बी ए भोस्कर ने सेवानिवृत्त पेन्शनर्स से बडी संख्या मे सहभाग का आवाहन करते हुए आंदोलन का प्रचार पत्रक जारी किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!