श्री राजपूत करणी सेना द्वारा पूलीस को निवेदन,सांसद रामजी सुमन पर कार्यवाही की मांग
वीर शिरोमणि महाराणा सांगा

वाडी (सं) समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा अपने संसद में दिये गये भाषण मे राजपूत समाज के आदर्श और विर शिरोमणी महाराणा सांगा के संदर्भ मे जो अपमान जनक वक्त्यव्य प्रस्तुत किया उसके खिलाफ कानूनन कार्यवाही की मांग को लेकर श्री राजपूत करणी सेना संघटन द्वारा वाडी पूलीस को गुरुवार एक निवेदन सौपा गया.
श्री राजपूत करणी सेना के नागपूर जिल्हा अध्यक्ष अखिलेश सिंह ,प्रवक्ता प्रवीण सिंह के अगुवाही मे वाडी पोलीस स्टेशन के पूलीस निरीक्षक राजेश तटकरे को लिखित शिकायत प्रस्तुत की तथा बताया की सांसद रामजी लाल सुमन ने जो वक्तव्य दिया है कि बाबर को भारत मे बुलाने हेतू महाराणा सांगा ने सहकार्य किया. यह तथ्य पूर्ण रूप से असत्य है. इस वक्तव्य से संपूर्ण समाज को आघात पोहोचा है. तथा वीर शिरोमणी राजा सांगा का अपमान भी हुआ है. ऐसे वक्तव्य से दो समाज मे संघर्ष ही निर्माण हो सकता है. देश के नागरिक गुमराह भी हो सकते है. इसीलिए सांसद सांसद रामजीला सुमन पर कानूनन कार्यवाही का अनुरोध उपस्थित पदाधिकारीयो ने किया. प्रतिनिधी मंडल मे वीरेंद्रसिंह, संदीप कनोजीया,क्रांती सिंह ,मनोज सिंह ,करण सिंह शेखावत, अरुण सिंह चौहान ,गुड्डू सिंह शाही, सुधीर सिंह ,सुधीर सिंह, अभयलाल पटेल ,श्रीकांत तिवारी, धर्मेंद्र सिंह ,हर्ष सिंह, संजय पाल, महेंद्र पांडे, संजय सिंह ,नरेंद्र सिंह ,राजीव दुबे, विकी पटेल, महिमा मिश्रा , रूपल ठाकुर श्रावण शुक्ल, तारकेश्वर पांडे ,अजय पवार ,सचिन यादव, शामिल थे.