लोकल न्यूज़

इन्फॅन्ट कॉन्व्हेंट मे विज्ञान दिवस पर कला – विज्ञान प्रदर्शनी संपन्न,विज्ञान, सामाजिक आशय के प्रयोग आकर्षण का केंद्र

विज्ञान दिवस

वाडी . स. २८ फरवरी २०२५ को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का महत्व समझते हुये खडगाव मार्ग स्थित इन्फॅन्ट कॉन्व्हेंट की ओर से विज्ञान प्रयोग सह,कला, रंगोली तथा ऐतिहासिक पार्श्वभूमी आधारित कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था,

इस कला व विज्ञान प्रदर्शनी का अवसर पर कार्यक्रम का उद्घघाटन क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता आनंद बाबू कदम,संस्था के संचालक आशिष पांचाळ,मुख्याध्यापक मधुकर खडसे के द्वारा फीता काटकर किया गया, संचालिका रागिनी पांचाळणे अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया,

इस प्रदर्शनी में कक्षा एक से दसवी टक्के छात्रो ने अपने शिक्षक व पालको के सहकार्य से विज्ञान, पर्यावरण, सूर्य ऊर्जा आदी पर आधारित अनेक उत्कृष्ट प्रतिकृतीया तथा लाईव्ह मॉडेल बच्चो ने प्रस्तुत कीये,कला प्रदर्शनी में हाथो से बनाये हुये सुंदर कलाकृती का प्रदर्शन किया गया, हर साल की तरह इस साल भी सामाजिक शास्त्र से संबंधित ऐतिहासिक पार्श्वभूमी पर भगवान बुद्ध के जीवन चरित्र पर आधारित परिदृश्य निर्माण किये गये थे,

इसके अलावा प्राथमिक विभाग के छात्रो द्वारा महाराणा प्रताप तथा उनका घोडा चेतक पर आधारित पपेट शो नाविन्यपूर्ण आकर्षण का केंद्र रहा,अतिथियों के साथ अभिभवको ने प्रद्र्षणी का निरीक्षण कर शिक्षक व छात्र की स्तुति की,

आभार प्रदर्शन मुख्याध्यापक मधुकर खडसे ने किया,विज्ञान दिवस व प्रदर्शनी के सफलतार्थ अध्यापिका दुर्गा तमसेटवार,अंजली बर्डे, सारिका देशमुख, चारुलता पटेल, निशा उद्यापरे, यशोदा आढाळे, साधना सोनेकर, अनिता वकलकर, आकांक्षा कर्ण, माधुरी रोकडे, राजेश सर, सुरज सर,आदी ने प्रयास किये

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!