उत्तर भारतीय सभा द्वारा होली मिलन समारोह,समाज को एकजूटता से क्रियाशील बनाये! उमाकांत अग्निहोत्री,सुमधुर फाग गीतो ने बांधा समा.
उत्तर भारतीय सभा

वाडी(सं) उत्तर भारतीय सभा द्वारा वाडी मे होली मिलन उत्सव समारोह उत्साह से मनाया गया.
वाडी उत्तर भारतीय सभा द्वारा श्री बांके बिहारी मंदिर साहू लेआउट दत्तवाडी मे आयोजित इस समारोह मे बडी संख्या मे उत्तर भारतीय महिला पुरुष सामील हुए.
प्रथम सभी ने आपस मे परिचय कर गुलाल और फुलो के साथ होली की शुभकामनाये दि. वाडी शहर अध्यक्ष प्रवीण सिंह प्रतिवर्ष इस प्रकार के होली मिलन समारो के आयोजन का उद्देश कथन किया.
पश्चात होलि का आनंद दुगुना करने के लिए गायक समूह के कलाकार दशरथ सिंह ,पंकजा त्रिपाठी, पूनम शर्मा , ने एक से बढ़कर एक फाग गीत गाकर सबको गाँव की याद दिला दी।
और सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया. उत्तर भारतीय सभा के पदाधिकारियों ने एक-दूसरे के ऊपर गुलाल और गुलाब पुष्प बरसाकर गले मिलकर बधाई दी. इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष उमाकांत अग्निहोत्री ने उत्तर भारतीय सभा द्वारा इस प्रकार के आयोजन से समाज एकजूट तथा क्रियाशील रहने का मनोगत व्यक्त किया. इस अवसर पर विदर्भ अध्यक्ष बी.बी सिंह, जिला अध्यक्ष रामप्रताप शुक्ला ने भी समाजबांधवो को समयोचित मार्गदर्शन करते हुये कार्यक्रम में हम सबको अपने संस्कृति और संस्कार को।
बढ़ाने में मदद मिलेगी और आने वाले पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी.
आप समाज के साथ है तो समाज भी आपके साथ होने का भरोसा दिलाया. कार्यक्रम के अध्यक्ष विजय मिश्रा ने भी समवेत विचार व्यक्त किये . यह उत्सव सुष्मित सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष दयाशंकर मौर्या,
के मार्गदर्शक में आयोजित किया गया था. प्रवीण सिंह ने मंच संचालन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकेश सिंह, विवेक पांडेय, जितेन्द्र मौर्या, राम सखा शुक्ला ,टी पी तिवारी, जयप्रकाश पांडेय, दिनेश मिश्रा, सुरेश चंद्र पाण्डेय ,राकेश त्रिपाठी, मनोज सिंह ,रामावतार सिंह, विरेन्द्र चौधरी ,हरसिंह, ओंकारनाथ कुशवाहा, रूपल ठाकुर ,विजय शुक्ला ,सौरभ कोहली, पी एस तिवारी, सीमा सिंह ,लाली चौबे ,अंजनी मिश्रा, जय प्रकाश मिश्रा, ओपी सिंह, पप्पू यादव, यदि ने अथक प्रयास किया.