वाडी क्रिकेट प्रीमियर लीग मे आरम्भ बिल्डकॉन क्रिकेट टीम ने जिता अंतिम मुकाबला.ट्रान्सवर्ड संघ द्वितीय,मोहम्मद हुसेन ,सौरभ राठोड रहे सर्वोत्कृष्ट खिलाडी
वाडी क्रिकेट एसोसिएशन

वाडी(सं) वाडी क्रिकेट असोसिएशन द्वारा गत २ महीने से चले आ रहे वाडी क्रिकेट प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला रविवार को सूबह दाभा स्थित खुले मैदान मे खेला गया.इस रोमांचकारी मुकाबले मे आरम्भ बिल्डकॉन क्रिकेट संघ ने ट्रांसवर्ल्ड क्रिकेट संघ को ७ विकेट से पराजित कर ट्रॉफी व नगद 30 हजार का रोख पुरस्कार अपने नाम कर लिया.यह सफलता कैप्टन कुल मनोज चोपड़े की अगुवाई में आकाश भिवनकर,सौरभ राठौड़ के बेहतरीन प्रदर्शन और सभी कम उम्र के खिलाड़ियों को अपने टीम में मौका दिया उन्होंने को होनी करके दिखाया सबने जिसके चलते उपविजेता ट्रांसवर्ल्ड संघ को ११ ६० रन पर रोक कर ६.४ ओवर में लक्ष्य हासिल किया .
स्पर्धा समाप्ती पश्चात पुरस्कार वितरण कार्यक्रम
के मुख्य अतिथि आरम्भ बिल्डकॉन के निदेशक जितेंद्र राहांगडाले,वाडी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेश तटकरे,वाडी नगर परिषद के ब्रांड एम्बेसडर नरेश कुमार चौहान, प्राचार्य सुभाष खागसे,सामाजिक कार्यकर्ता सैमुअल पामा,प्रवीण डाकोरे ,मनोज जैन ,प्रवीण सिंह, एस पी असोसिएट के सुरेंद्र चव्हाण,श्याम राहुलकर आदि के उपस्थिती मे संपन्न हुवा.सर्वप्रथम इन सभी का आयोजक वाडी क्रिकेट असोसिएशन की ओर से स्मृतिचिन्ह ,मेडल ,पुष्पगुच्छ ,देकर सत्कार किया गया
*पश्चात पूर्ण टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के परिणाम के आधार पर बेस्ट टूर्नामेंट ऑर्गनाइजर: चेतन वीर ,मैन ऑफ द मैच : सौरभ राठौड़ ,मैन ऑफ द सीरीज : मोहम्मद हसनैन खान,बेस्ट बैट्स मैन: मोहम्मद हसनैन खान ,बेस्ट बॉलर: धनंजय गोतमारे,बेस्ट फिल्डर : सूरज गायकवाड़ ,स्पर्धा मे निष्पक्ष पंच का कार्य निभाने वाले बेस्ट अंपायर प्रभाकर लाड़ेकर, बादल कुंभारे,किसी टूर्नामेंट में पहली बार हिस्ट्री बनाते हुए १ ही टूर्नामेंट में ३ बार हैट्रिक विकेट लेने वाले धनंजय गोतमारे को अतिथीयो के हाथो, चषक, मेडल व धनराशी प्रदान कर खिलाडियो को सन्मानित किया गया. पश्चात
स्पर्धा की प्रथम विजेता संघ आरम्भ बिल्डकॉन को ३०००० की धन राशि व ट्रॉफी,उपविजेता संघ टीम ट्रांसवर्ड ११ को २०००० धन राशि व ट्रॉफी को ,तथा तृतीय विजेता संघ श्री एच आर टीम को एस पी एसोसिएट्स सैमुअल पामा के तरफ से १०००० धन राशि व ट्रॉफी पुरस्कार प्रदान किया गया.
इसी समारोह मे वाडी – दाभा निवासी क्रिकेट खिलाड़ी जिन्होने नागपुर और नागपुर से बाहर क्रिकेट स्पर्धाओ मे सहभागी होकर खेल मे बेहतरीन प्रदर्शन कर वाडी का नाम रोशन करने खिलाडी,तेजस बोंद्रे,सौरभ यूके, मोहम्मद हसनैन खान,संकेत गोटे, आकाश भिवनकर,चेतन वीर,सचिन ताजनेकर,सूरज गायकवाड़,राकेश वैद्य,कर्तव्य रक्षक,प्रवीण सायरे,सूरज तिवारी, का विशेष मेडल प्रदान कर सम्मान किया .विशेष अतिथी पुलिस निरीक्षक राजेश तटकरे ने विजेता व सभी खिलाडीयो का अभिनंदन किया.अतिथी जितेंद्र रहांगडाले ने खेल व खिलाडीयो के प्रोत्साहन हेतू क्रिकेट मैदान,अतिथी प्रवीण डाखोरे ने इस मैदान पर सुविधा व निर्माण कार्य निःशुल्क करा देणे की घोषणा से उपस्थित खिलाडीयो मे हर्ष. वातावरण निर्माण हुवा. नरेश कुमार चव्हाण, सुरेंद चव्हाण,मनोज जैन ने भी आवश्यक सहकार्य का भरोसा जताया.संपूर्ण स्पर्धा व पुरस्कार समारोह को सफल बनाने हेतू वाडी क्रिकेट असोसिएशन के पदाधिकारी अध्यक्ष नेमचंद राऊत ,धनंजय गोतमारे,चेतन वीर,जितेंद्र राहांगडाले,सूरज गायकवाड़,राजेंद्र भोसले,मनोज सर,मनोज जैन,राकेश वैद्य,सचिन ताजनेकर,पप्पू पटले,अनूप शनिवारे,हर्ष कापसे,रिंकू पठान,गजानन घोड़े,प्रभाकर लाडेकर, बादल कुंभारे,अजय वासनी,अमित गौरखेडे,राहुल रामटेके,दिलीप श्रीरामे,आशु चावके, दीक्षित राहंगडाले,पिंटू पटले,सूरज तिवारी,शीतल बोरकर,सुनील सातपुते,नावेद खान,शिवपाल भिवंकर,रिंकू कुंभारे ने अथक प्रयास किया.कार्यक्रम का संचलन नेमचंद राउत ने किया,प्रस्तावना धनंजय गोतमारे ने किया,आभार चेतन वीर ने व्यक्त किया.