
वाडी
वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयंती की उपलक्ष में दत्तवाडी स्थित वसंत विहार दुर्गा माता उद्यान परिसर मे एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
सर्वप्रथम पूर्व पूर्व मंत्र रामेश चंद्रभंग ना राजपुत्र कर्ण सेना के जिल्हा अध्यक्ष अखिलेश शहर अध्यक्ष जिल्हा प्रवक्ता प्रवीण सिंह दुर्गा माता मंदिर समिती अध्यक्ष राहणार आहेत मूर्ती पर मरदार बनकर अभिवादन किया.
पश्चात उपस्थित अतिथी योगा स्वागत किया गया, तथा संघटन को सहकार्य करने वाले समाजसेवको का स्मृति चिन्ह देकर सत्कार भी किया गया.
प्रमुख अतिथी रमेशचंद्र बंग ने समाज संघटित होकार विभिन्न सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रम व आयोजन करणे के लिये स्तुती की. प्रमुख मार्गदर्शक एडवोकेट अनुपम पांडे, प्राध्यापक सुभाष खाकसे ने वीर महाराणा प्रताप के तत्कालीन संघर्ष का वर्णन करते हुए समाज के लिए बलिदान दिया. आज हमारी बदली हुई आवश्यकता व समसया को समजते हुए आज वर्तमान स्थिती मे देश की एकता, अखंड हेतू भारतीय संविधान ने जो हमे अधिकार दिये हुये है उस आधार पर सभी भारतीय एक होकर समाज और देश के विकास के लिये कार्य करने का आवाहन किया.
कार्यक्रम का संचालन अमरेंद्र सिंह, प्रस्तावना अखिल सिंह, आभार प्रवीण सिंह ने किया. समाज बांधव नरेंद्रनाथ मनोज सिंह आनंद प्रताप सिंह,राकेश त्रिपाठी, वीरेंद्र चौधरी, विजय शुक्ला, संजू राणा ,मनोज परमार, कपिल यादव, कपीस शहर संदीप कनोजिया गिरीश पांडे बबलू मिश्रा ट्रान्सपोर्ट इंडियन के अध्यक्ष विमलेश सिंह, अश्विन बेस सागर बेस, हर्षल सिंह , संजय राणा, विकास बनसोड –मॅडम आदी ने भी सहभागी होकर वीर राणा महाप्रताप की मूर्ति को अभिवादन किया