टॉप न्यूज़

राष्ट्रवादी उद्योग विभाग दवारा मेधावी छात्रो को व्यवसायिक मार्गदर्शन व सत्कार

उज्ज्वल भविष्य

सफलता हेतू नियोजन व स्वमूल्यांकन करे छात्र!-डॉ. नरेंद्र भुसारी -प्रा. सुभाष खाकसे,विभिन्न स्कुलो के 140 छात्र पालको के साथ उपस्थित.

वाडी (सं) राष्ट्रवादी उद्योग विभाग की ओर से गुरुवार शाम को दत्तवाडी स्थित सदाचार भवन मे वाडी डिफेन्स डवलामेटी, वडधमाना क्षेत्र के विभिन्न स्कूलो के कक्षा दसवी,बारावी मे उत्कृष्ट अंक प्राप्त करणे वाले छात्रो का भावपूर्ण सत्कार तथा शैक्षणिक व व्यावसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम उत्साह से संपन्न हु्वा.

*कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रवादी के नेता त्याचा पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग, पूर्व विधायक विजय घोडमारे, पूर्व नगराध्यक्ष प्रेम झाडे,मोहन ठाकरे, चंद्रशेखर येवले, अशोक पैदलवार, साहेबरावं बोवाडे, अब्दुल रहमान, प्रवीण सिंग ने छत्रपती शिवाजी महाराज, महात्मा फुले,डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर की छायाचित्र को माल्यार्पण कर कीया. कार्यक्रम की प्रस्तावना राष्ट्रवादी के जेष्ठ पदाधिकारी पुरुषोत्तम कोठे ने करते हुए क्षेत्र के मेधावी छात्रो को व्यवसायिक मार्गदर्शन तथा उनके कार्य का सन्मान बताया.

द्वितीय सत्र मे शैक्षणिक व व्यावसायिक मार्गदर्शन हेतू निमंत्रित कुशल मार्गदर्शक डॉक्टर नरेंद्र भुसारी, प्राध्यापक सुभाष ठाकरे का आयोजक द्वारा स्वागत सत्कार किया गया. इस अवसर पर उपस्थित मेधावी छात्र को डॉक्टर नरेंद्र भुसारे नये पाठ्यक्रम का चयन कैसे करे, सफलता हेतू अपनी दिनचर्या,अपना ध्येय निश्चित करे,मोबाईल का कैसे प्रयोग करे, मार्गदर्शको से संपर्क बनाया रखे विभिन्न नये कोर्स और प्रवेश परीक्षा पर ध्यान रखे नियोजन बनाकर तयारी करे आधी विस्तृत मार्गदर्शन किया.

कार्यक्रम के अध्यक्ष रमेशचंद्र वाडी मे प्रथम राष्ट्रवादी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम मे सभी मेधावी छात्र को तथा पालको को मार्गदर्शन करते हुए जीवन मे सफल बनने हेतू नियोजन, क्रियाशीलता,और गंभीरता आवश्यक होने का मार्गदर्शन किया. आदी ने समयोचित विचार व्यक्त कीया.

पसच्यात वाडी क्षेत्र के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयो से उत्कृष्ट अंक हासील करणे वाले 140 मेधावी छात्रो का स्मृतीचिन्ह, पुष्प, प्रमाणपत्र तथा मिठाई देकर अतिथियों के हाथो भावपूर्ण सत्कार किया गया. इस भावपूर्ण सत्कार से प्रेरणा मिलने के साथ व शैक्षणिक जीवन में निश्चित मार्ग मिलने का मनोगत सत्कार पश्चात छात्र व पालकाने व्यक्त किया.

कार्यक्रम का संचालक संगीता येवले तथा आभार अविनाश चौधरी ने व्यक्त किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने है राष्ट्रवादी के स्थानिक पदाधिकारी शिवराज सिहं राजकुमार, सुनंदा ठाकरे, ममता सिंग,विश्वकर्मा, रामचंद्र होले,मुकुंदा पारधी ताराचंद होले, मनीष टेंबरे, रजनी माहुरे, माधुरी बोदले, रत्नमाला मल्लेवार,मीनाक्षी डायगव्हाणे,सुनिता चौधरी, सुनिता ठाकरे,भावना गवळी,सोनाली डोंगरे,पद्मा डोंगरे, शुभांगी जावडकर,ममता चौधरी, संगीता मस्के,हिम्मत गडेकर आदि ने अथक प्रयास किये. कार्यक्रम मे छात्रो के साथ बडी संख्या मे पालक,भी उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!