
वाडी (प्रतिनिधी) वाडी नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत शाहू लेआउट स्थित बांके बिहारी मंदिर मे गुरुपौर्णिमा के उपलक्षमे एक विशेष धार्मिक समारंभ का आयोजन किया था.
श्री बाके बिहारी मंदिर की 2014 मे स्थापना की गई.जहाँ विधिवत भगवान श्रीकृष्ण की आकर्षक प्रतिमा की स्थापना की गई. तबसे प्रत्येक पौर्णिमा पर विशेष पूजा तथा प्रसाद का आयोजन व वितरण किया जाता है.
इसी नियोजन के तहत मंगलवार रात्री को मंदिर मे पूजा, महाप्रसाद व भजन संध्या का आयोजन किया गया था. सर्वप्रथम मंदिर के संचालक डॉक्टर हरगोविंद मुलाखत द्वारा कृष्ण भगवान के मूर्ती पर पूजा केली सामूहिक आरती संपन्न हुई. इस कार्यक्रम मे समाजसेवी कैलाश शर्मा, जे पी शर्मा,उत्तर भारतीय सभा के जीला महासचिव विजय मिश्रा, वाडी अध्यक्ष प्रवीण सिंह, हर्ष सिंह, अंजनी मिश्रा, लता कावरे, बबलू ढकरिया,पिंकी मिश्रा,कैलास शर्मा शैलेश,शर्मा मोहन पाठक आदी उपस्थित थें. इन सभी अतिथीयों की उपस्थिती मे पूजा पश्चात महाप्रसाद वितरण किया गया.प्रसाद वितरण पश्चात भजन संध्या मे सुमधुर भजन प्रस्तुत किये गये. संचलन प्रवीण सिंह व आभार विजय मिश्रा ने व्यक्त किया.