
वाडी(सं) डार्जीलिंग शहर मे हाल ही मे कथक रॉकर्स दुर्ग (छत्तीसगढ़) के तारांगन २०२५ राष्ट्रीय स्तर डान्स स्पर्धा व कला संमेलन का आयोजन ३० मे से ०२ जुन २०२५ को किया गया था. यह आयोजन कथक रॉकर्स द्वारा २०१८ से साल मे २ बार तारांगन और नाट्यनर्तन ये नामसे आयोजित किया जाता है. ३५ टीम के ८०० प्रतियोगी इसमें समेलित होते है. इस कला संमेलन दरम्यान विविध स्पर्धा अंतर्गत नृत्य स्पर्धाये भी सम्पन्न हुई. इसमे क्लासिकल, फोक, वेस्टर्न, मुझीक, चित्रकला इत्यादि स्पर्धाओ मे काफि छात्र कलाकारो ने सहभाग लिया. आयोजन को सफल बनाने चेतन बोरकर, ऋषिकेश पोहनकर, सीमा शाहू, मजिद अहमद और कथक रॉकर्स के सभी सभासदोंने जी तोड़ मेहनत की. इस स्पर्धा मे दत्तवाडी स्थित सरताज डान्स अकादमी के छात्र कलाकार ने भी सहभाग लेकर उत्कृष्ट कामगिरी करते हुए विभिन्न पुरस्कार प्राप्त कर वाडी का नाम रोशन किया.
इस संदर्भ मे सरताज डान्स अकादमी दत्तवाडी के संचालक व नृत्य प्रशिक्षक राहुल बडोले ने बताये की संयुक्त नृत्य स्पर्धा मे १)आरोही सचिन कालबांडे २) रिंजेन आशीष गजभिए ३) तृप्ति महेंद्र सुखदेवे ४) हार्वी कमलेश भुरे ५) तन्वि अजय तायवाडे ६) निर्वाणी अक्षय चव्हाण ७) रेणुका पाटिल इन छात्रों को स्पर्धा उपरांत आयोजक द्वारा विजेताओ को प्रथम और दृतीय पुरस्कार वितरित किये गये. सरताज नृत्य अकादमी के इन विजेता छात्र।कलाकारो को अतिथियों के हाथो मानचिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सन्मानित किया गया. इस सफलता पर आमदार समीर मेघे, नरेश चरडे, कल्पना सगदेव, सुजीत नितनवारे, रॉबिन शेलारे, दिनेश बेंसोड, अजय तायवाडे, दिनेश कोचे हर्शल काकडे, प्रेमभाउ झाड़े, अनिल पाटिल, प्रकाश कोकाटे और वाडि की CO रुचा दभाडे, वाडी के PI राजेश तटकरे ने सभी को बधाई दी. इन नन्हे कलाकारो ने नृत्य प्रशिक्षक राहुल बडोले तथा आपले माता पिता को दिया.