धर्म
Trending
सावन के पवित्र महिने मे सार्वजनिक शिव मंदिर ट्रस्ट में 1 ऑगस्ट सें 9 ऑगस्ट तक श्री राम कथा का आयोजन किया जायेगा
भक्ति

सावन के पवित्र महिने मे सार्वजनिक शिव मंदिर ट्रस्ट में 1 ऑगस्ट सें 9 ऑगस्ट तक श्री राम कथा का आयोजन किया जायेग.
दत्तवाडी बसंत विहार निवासी श्री बाल योगी आशुतोष जी महाराज द्वारा यह नवं दिवसीय राम कथा हेतू मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित कमलाकांत पांडे के अगुवाही में एक सभा का आयोजन किया गया था. इस सभा मे मंदिर के अध्यक्ष कमल कनोजे वाडी उत्तर भारतीय सभा के अध्यक्ष प्रवीण सिंह, मोहन पाठक टिंकू सिंह मनोज सिंह बबलू ढकरिया टीपी पांडे महेंद्र मिश्रा गिरीश पांडे अनिल मिश्रा राकेश तिवारी अखिलेश सिंह विनोद शुक्ला श्रावण शुक्ल राजेश मानकर गौरी शंकर यादव कृष्णा मिश्रा उपस्थित थे