युवा
Trending
शिवशाही यातायात गठबंधन समागम एवं पद नियुक्ति कार्यक्रम युवासेना राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हर्षल काकडे के नेतृत्व में हुआ
युवासेना

नागपुर
शिवशाही यातायात गठबंधन का समागम एवं पद नियुक्ति कार्यक्रम युवासेना राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हर्षल काकडे के उपस्थिति में रवि भवन नागपुर में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर उन्होंने शिवशाही यातायात सेना को कैसे बढ़ाया जाए तथा यातायात के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी समस्या का समाधान कैसे किया जाए इस पर मार्गदर्शन दिया
तथा नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई भी दी।
इस अवसर पर शिवशाही यातायात सेना के छोटू भाऊ राउत के साथ ही संपर्क प्रमुख प्रतीक बहुगुणा, जिला प्रमुख पीतांबर घोलपे एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।🚩🚩