यातायात पोलीस -अधिकारी कर्मचारीयो को छातो का वितरण! उत्तर भारतीय सभा का स्तुत्य उपक्रम
उत्तर भारतीय सभा

उत्तर भारतीय सभा द्वारा अपने सामाजिक उपक्रम के तहत वाडी- एमआयडीसी यातायात पूलीस अधिकारी व कर्मचारीयो को छातो का वितरण कर एक अनोखी मिसाल प्रस्तुति की.
*उत्तर भारतीय सभा वाडी शाखा द्वारा बुधवार श्याम को वाडी एमआयडीसी मोड पर अल्प समय मे आयोजित छाता वितरण समारोह मे प्रमुखता से वाडी पोलीस निरीक्षक राजेश तटकरे, वाडी एमआयडीसी यातायात पोलीस निरीक्षक सारंग मिराशी, सहाय्यक पोलीस निरीक्षक यातायात विजय धुमाल तथा यातायात पोलीस कर्मचारी बडी संख्या मे उपस्थित थे. *सर्वप्रथम उत्तर भारतीय सभा के जिल्हाध्यक्ष रामप्रताप शुक्ला ने उत्तर भारतीय सभा के सामाजिक भूमिका को प्रस्तुत करते हुए यातायात पुलिस कर्मीयो के कार्य की सराहणा की तथा समाज द्वारा उनके इस निरंतर कार्य को देखते हुए इस सामाजिक उपक्रम के आयोजन का उद्देश प्रस्तुत किया.
वाडी पोलीस निरीक्षक राजेश तटकरे ने भी समाज द्वारा किये गये इस सन्मान को स्तुत्य बताते हुए समाज के सहकार्य पोलीस विभाग के लिये आवश्यक होने का मनोगत व्यक्त किया. यातायात पोलीस निरीक्षक सारंग मिराशी ने भी कहा की यातायात पोलीस धूप हो या बारिश निरंतर अपना कर्तव्य करती है. यह उसका शासकीय दायित्व है. फिर भी समाज द्वारा इस प्रकार के सहयोग से उन्हें अधिक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है. पूर्व पोलीस उपअधीक्षक रमेश मेहता ने भी अपने अनुभव को कथन करते हुए यातायात पुलिस के कार्य अत्यंत संवेदनशील व कठनाई भरा होने का मत व्यक्त करते हुए यह कार्य प्रेरणादायी साबित होगा.
*पश्चात इन उपस्थित पुलिस अधिकारीयो के साथ यातायात कर्मचारी को उत्तर भारतीय सभा विदर्भ प्रदेशाध्यक्ष डी.बी.सिंह, जिल्हा अध्यक्ष रामप्रताप शुक्ला, जिल्हा महासचिव विजय मिश्रा, वाडी अध्यक्ष प्रवीण सिंह के हाथो छातो का वितरण किया गया. इस अवसर पर उत्तर भारतीय सभा के पदाधिकारी हर्ष सिंह, मनोज सिंह, दिनेश मिश्रा,जयप्रकाश पांडे,दया शंकर मौर्या, संदीप सिंह डॉक्टर बृजेश मिश्रा रुपल ठाकूर,अमरीश दुबे,महिला पदाधिकारी लाली चौबे, सीमा सिंह, प्रमिला दुबे, पंकजा त्रिपाठी चंदन सिंह, ठाकुर सिंह लड्डू सिंह आदी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रवीण सिंह व आभार विजय मिश्रा ने व्यक्त किया.