
ऐकमॆ पेंट्स कंपनी और हार्डवेयर मॉल ने प्लॉट न. १०,११ सहकार ले आउट जीरो डिग्री के सामने बगधरा, ईसासनी हिंगना रोड में पेंटर मीट २०२५ कराया जिसमे कंपनी ने दो केटेगरी में पेंटिंग कांट्रैक्टर भाईयो को सम्मान में ट्राफी और उपहार दिया गया जिसमे चैंपियन पेंटर और स्टार पेंटर विशेष रूप से चुना गया चैंपियन पेंटर में १५ सम्मानिये पेंटर को सम्मान दिया गया और स्टार पेंटर में २५ पेंटर को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में विशेष रूप से संजीव सिंह , रंजीव सिंह, राकेश सिंह , आशु भारद्वाज, आदित्यराज सिंह, कृपाशंकर गुप्ता , आशीष दुबे , अनिल सिंह, कौशल वर्मा उपस्थित थे । सम्मान पाने वाले चैंपियन पेंटर में भरत, विक्की, बंधु शाखरे, राज, रेवा राम, बंटी, चंदू , सुधाकर, पुनशील, ओंकार, गणेश, चित्रसेन,मनोज, पप्पू, बुधराम, अमोल दाहे, राष्टपाल, करम , निलेश, अश्पाक, तिलक , नीलकंठ, सुधीर, देवनाथ, अमोल शिंदे, आमिर, श्याम, भारत, अंकुश, नारायण आदि को सम्मानित किया गया । दीपावली का स्कीम और एक अच्छा टारगेट के साथ सभी पेंटर भाइयो ने ऐकम॓ पेंट्स के जुड़कर अच्छा काम करने का आश्वाशन दिया है जिसके लिए कंपनी ने उनका धन्यबाद और आभार किया।