ग्राहक न्याय परिषद दवारा वाड़ी पुलिस निरीक्षक का सम्मान!ग्राहक हित व मार्गदर्शन हेतू कार्यरत!
ग्राहक न्याय परिषद

ग्राहक न्याय परिषद् महाराष्ट्र के नागपुर जिला शाखा की कार्यकारिणी दवारा बुधवार को वाड़ी पुलिस निरीक्षक राजेश तटकरे से शिष्टाचार भेंट की और उनके कार्यकाल में क्षेत्र में बनाए गए शांति व सुव्यवस्था व सकारात्मक जनसंपर्क लिए उन्हें सम्मानित किया।.
इस अवसर पर ग्राहक न्याय परिषद् के नागपूर अध्यक्ष डॉ. बिप्लब मजूमदार द्वारा पुलिस निरीक्षक राजेश तटकरे से नवनियुक्त कार्यकारणी पदाधिकारी व संघटन के कार्यप्रणाली का परिचय करवाया.तथा प्रशंसा पत्र और स्मृतिचिन्ह भेंट प्रदान कर उनका सत्कार किया. इस अवसर पर डॉ. मजूमदार ने उनके सौम्य व्यवहार, जनता के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण और उत्कृष्ट कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी समाज में कानून और शांति का वास्तविक प्रतिनिधित्व करते हैं। सत्कार की जवाब में पोलीस निरीक्षक राजेश तटकरे ने पुलीस जनता की सेवा के लिए है तथा जनता के सहकार्य के बिना पुलिस सफल नही हो सकती. अपराध नियंत्रण के साथ साथ युवाओ को ड्रग्स से मुक्ती दिलाने हेतू ग्राहक न्याय परिषद से सहकार्य का आवाहन किया.परिषद की ओर से यह सम्मान कार्यक्रम समाज में सकारात्मक कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित करने हेतु किया गया, जिससे जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता और मजबूत होने के उद्देश प्रस्तुत किया.इस अवसर पर ग्राहक न्याय परिषद की संघटिका रीना राऊत, कोषाध्यक्ष अभय राऊत, डॉ. सुनील बोरकर, डॉ. अश्लेषा पांडे, अमित रॉय, नम्रता वैद्य, जीतेन्द्र प्रताप सिंह, संदीप हाडके एवं इंद्रजीत वर्मा सहित कई सदस्य उपस्थित थे.