Uncategorized

लावा करीब छोटे तालाब मे वाडी के 2 छात्रो कि मृत्यू से शोक, 3 छात्र बचे.मछली पकडने जाना पडा मंहगा

मृतक के परिजनो मे आक्रोश

वाडी (संवाददाता) वाडी नगर परिषद क्षेत्रांतर्गत आटे ले आउट, म्हाडा कॉलनी निवासी 5 छात्र मित्र मछली पकडणे के उद्देश से लावा दौलामेटी मार्ग के एक खेती मे स्थित बडे पानी संग्रहीत जलाशय मे पोहोचे जहा पाणी मे उतरने से 2 छात्र की मृत्यू की शोकदायक घटना उजागर हुई.


वाडी पुलीस तथा प्रत्यक्षदर्शि, तथा स्थानिक नागरिको के अनुसार प्रबोधनकार ठाकरे विद्यालय मे कक्षा नववी मे अध्ययनरत आटे ले आऊट निवासी धीरज नारनवरे उम्र 14 वर्ष, तथा विश्वनाथ बाबा हायस्कूल मे कक्षा 10 वी मे अध्यनरत म्हाडा कॉलिनी निवासी नैतिक बिपीन वानखेडे उम्र 16 वर्ष, तथा अन्य 3 मित्र के साथ दोपहर 12 बजे की करीब परिसर से एक साथ लावा की और निकल पडे. घर मे इस संदर्भ मे किसी ने भी उचित जानकारी नही दी थी की वे कहा जा रहे है.

लावा मार्ग से आठवा मैल मार्ग पर लावा ग्रामपंचायत निवासी दिलीप भगत नामक व्यक्ती ने खेती मे किसी निजी कार्य के लिये बडा गड्ढा बनाया था. दो दिन के भारी बारिश के कारण पूर्ण भरणे से उसे तालाब का स्वरूप आ गया था.
पांचो मित्र घुमते घुमते यहा 1 बजे करीब पहुंचे तथा कुछ मछली पकडणे के या तैरणे के उद्देश से धीरज और नैतिक पाणी मे उत्तरकर आगे बढते गये. तीन मित्र किनारे पर ही खडे थे. परंतु गेहराई का अंदाजा तथा दलदल होने से वह डुबने लगे ऐसे मे तिसरे मित्र ने बचाने का प्रयास किया परंतु वह सफल नहीं हो पायावर किनारे पर वापस आ गया. मित्र को डुबते देख किनारे पर खडे तीनो मित्रो ने सहायता हेतू आजूबाजू मे दौड पडे. मदत हेतू आवाज सुनकर करीब खडे एक व्यक्तीने घटनास्थळ दौड लगाई. स्थिती कि गंभीरता को देखते हुए ऊस ने भी आजूबाजू के लोगो को सहायता हेत बुलाया. पास ही एक जेसीबी चालक किसी अन्य कार्य को कर रहा था उसे पता चलते है जेसीबी के साथ वह घटना स्थल पर सहायता हेतू पहुंचा. दरम्यान बाकी तीन मित्र वहा से घबराकर अपने घरॊ कि और दौड पडे तथा अपने घरो मे आकर परीजनो को सूचना दि. उधर लावा के पूर्व जीप सदस्य सुजित नितनवरे को जानकारी मिलते ही वो अपने सहकारीयो के साथ घटनास्थल पहुचे.

 वाडी पुलीस को खबर मिलते ही वाडी पोलीस भी घटनास्थल पहूनची तथा जेसीबी के तथा गोटाखोर के सहायता से दोनो को बाहर निकाला.दरम्यान डुबे हुए छात्रो के परीजनो को जानकारी मिलते हि सभी ने घटनास्थल कि और दौड लगाई.पुलिस कि निर्देश नुसार पहिले धीरज को वाडी के निजी अस्पताल मे दाखल किया उसके बाद उसे नागपूर मेडिकल अस्पताल रवाना किया तथा धीरज को उसके पिता ने एमआयडीसी मार्ग स्थित अमेरिकन इकॉलॉजी हॉस्पिटल मे प्रथम दाखल किया जांच उप्रान्त डॉक्टरने मृत घोषित किया. पोलीस सूचनानुसार शव को मेयो रुग्णालय भेज दिया गया.
दोन मृतक छात्र एकही परिसर में निवास करने से पुरे परिसर में जानकारी प्रसारित होने से शोक निर्माण हुआ. सामाजिक कार्यकर्ता गुरुदास बावणे ने बताया की ये सभी छात्र दोपहर को मिलकर जाते हुए परिसर से देखे गये. कल के हुए बारिश से बुधवार कोबी यहा मित्र मंडळ रास्ते की पाणी मे खेलते नजर आया.
मृतक धीरज परिवार मे 2 भाई, 1 बहन हे तथा उसके पिता फेब्रिकेशन का काम करते है.और रोहित चौधरी के मकान मे अपनी माता पिता के साथ किराये से रहता था.
अन्य मृतक नैतीक वानखेडे के पिता निजी काम करते हैं तथा मृतक को 1 भाई भी हैं. इस घटना से दोनो परिवार मे काफी शोक देखा गया कथा परिसर मे भी शोक दिखा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!