टॉप न्यूज़
Trending
नागपुर में एक नया इतिहास रचते हुए माननीय नितिन गडकरी जी ने “भानूताई गडकरी डायग्नोसिस सेंटर” की नींव रखी है
नागपुर (नितिन गडकरी)

नागपुर में एक नया इतिहास रचते हुए माननीय नितिन गडकरी जी ने “भानूताई गडकरी डायग्नोसिस सेंटर” की नींव रखी है। यह देश का पहला Made in India हॉस्पिटल होगा, जहां अत्याधुनिक सुविधाएं बेहद किफायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
MRI – ₹1200 (बाहर ₹12,000 से ₹15,000 तक)
सीटी स्कैन – ₹800
डायलिसिस – 2750
एक्स-रे – 100
Pathology Test – ₹300 से शुरू
इस अस्पताल का निर्माण समाजसेवा की भावना के साथ किया जा रहा है, जहां न कोई भेदभाव होगा, न ही लालफीताशाही। गडकरी जी का सपना है कि यह अस्पताल सभी वर्गों के लिए एक उदाहरण बने -जहाँ हर जरूरतमंद को समान भाव से इलाज मिले।
इस वीडियो में जानिए कैसे नितिन गडकरी जी स्वास्थ्य क्रांति की ओर एक और बड़ा कदम उठा रहे हैं!