
वाडी (सं)डाक्टर दिवस के पावन अवसर पर सेन्ट्रल गवर्नमेंट सिविलियन पेन्शनर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सीजीएचएस वेलनेस सेन्टर, गजानन सोसायटी एन पी -10, वाडी के प्रभारी डाक्टर श्री विकास जायसवाल को पुष्प गुच्छ और मिठाइयां दे कर सम्मानित किया गया।
इस सन्मान अवसर पर सेन्ट्रल गवर्नमेंट सिविलियन पेन्शनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जे पी शर्मा, उपाध्यक्ष नरेन्द्र भानुसे , उपसचिव श्री देवानंद रामटेके , डी एम कोल्हे, ,श्री जयराम पराते , एस ए रोकड़े, पी बी नायडू , ए एन वरघंटीवार , फार्मेसिस्ट चन्द्रशेखर पवनीकर , रतुल एस गांगुली, परिचारिका स्मिता कोरडे, अमोल चौधरी आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। सेन्ट्रल गवर्नमेंट सिविलियन पेन्शनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जेपी शर्माने डाक्टर्स दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला. तथा डॉक्टर जयस्वाल की कार्यप्रणाली की सरहाना की. अंत मे सभी उपस्थितो को मिठाई का वितरण किया गया । नरेंद्र भानुसे द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के उपरांत कार्यक्रम का समापन हुवा.