उत्तर भारतीय सभा वाडी -वडधामना दवारा रविवार को निशुल्क मधुमेह व स्वास्थ जांच शिबीर का सफल आयोजण किया गया
उत्तर भारतीय सभा

वाडी (सं) सुराबर्डी ग्रामपंचायत सभागृह मे आयोजित इस स्वास्थ जांच शिबीर के उदघाट्न अवसर पर आयोजको दवारा मंच पर उपस्थित उत्तर भारतीय सभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष उमाकांत अग्निहोत्री, वाडी पोलीस स्टेशन के वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक राजेश तटकरे, विदर्भ अध्यक्ष डी बी सिंह, नागपूर जिल्हा अध्यक्ष रामप्रताप शुक्ला, सामाजिक कार्यकर्ता प्राध्यापक सुभाष खाकसे, डॉ.आसिफ कुरेशी, डॉक्टर संजय जैन,डॉक्टर अखिलेश खोब्रागडे, डॉक्टर पायल खोब्रागडे, डॉक्टर ख्याती गुप्ता का स्नेहील स्वागत किया गया. उदघाटन पर अपने प्रमुख मार्गदर्शन मे उमाकांत अग्निहोत्री, निरीक्षक राजेश तटकरे, रामप्रताप शुक्ला, प्राध्यापक सुभाष खाकसे ने वर्तमान समय मे बदलते जीवनशैली मे स्वास्थ रहने की आवश्यकता प्रस्तुत कर,स्वस्थ व्यक्ती ही स्वस्थ परिवार,स्वस्थ समाज व राष्ट्र का निर्माण मे सहायक हो सकता है. बीमारी निर्माण होने के पूर्व बिमारी का प्रतिबंध करना सभी के लिए हितकारक है. सभी ने इस स्वास्थ शिबीर के आयोजन की प्रशंशा की , इस शिबिर मे प्रारंभ मे डॉक्टर नितीन गुप्ता दवारा मधुमेह रोग की निर्मिती,रोकथाम,खानपान,दिनचर्या पर पावर पॉइंट प्रेझेंटेशन के द्वारा विस्तृत मार्गदर्शन किया गया.
पश्चयात उपस्थित चिकित्सक टीम द्वारा सुराबडी परिसर के ग्रामीण, उत्तर भारतीय सभा के पदाधिकारी,सदस्य की मधुमेह तथा स्वास्थ्य की जांच की गई. तथा चिकित्सोके सलाहानुसार निशुल्क औषधी का भी वितरण किया गया. शिबिर समाप्ती तक 200 से अधिक जरूरतमंद नागरिको ने इस शिबिर का लाभ उठाया. संचलन उत्तर भारतीय सभा वाडी शहर अध्यक्ष प्रवीण सिंह, आभार वडधामना शाखा के अध्यक्ष राकेश त्रिपाठी ने व्यक्त किया. शिबीर मे प्रमुखता से अमरीश दुबे, हर्ष सिंह, मनोज सिंह,वडधामना सरपंच धीरज अंबाटकर, सुराबर्डी सरपंच कविता अंबाटकर, पूर्व सरपंच उषा इखनकर,विजय शुक्ला,वीरेंद्र चौधरी मोर,रूपल ठाकुर,संदीप कनौजिया , राकेश सिंह विवेक पांडे संतोष भगत कृपा शंकर गुप्ता मोहित सिंह दयाशंकर मौर्या वकील देव विश्वकर्मा नवीन शर्मा, दिनेश राउत, श्री राम ईखनकर, आदी उपस्थित थे.