वाडी के अश्विन बैस का काँग्रेस ग्रामीण जिल्हाध्यक्ष नियुक्ती पर हर्ष
उत्तर भारतीय सभा, काँग्रेस द्वारा सत्कार

वाडी (सं)
नगर परिषद क्षेत्र के निवासी तथा युवक कांग्रेस के माध्यम से अपने क्रियाशीलता की छाप बनाकर काँग्रेस पक्ष के नागपूर जिल्हा ग्रामीण समिती के अध्यक्ष पद पर पहूचणे मे कामयाब रहे अश्विन दिलीप बैस के नियुक्ती की घोषणा वाडी परिसर में प्रसारित होते ही हर्ष व्यक्त कर उनका अभिनंदन किया किया गया.
उत्तर भारतीय सभा द्वारा आयोजित छोटे सत्कार अभिनंदन कार्यक्रम मे उत्तर भारतीय सभा की जिल्हाध्यक्ष रामप्रताप शुक्ला पुणे अश्विन बैस का पुष्पगुच्छ व गमछा देकर अभिनंदन किया. इस अवसर पर उत्तर भारतीय सभा के वाडी शहर अध्यक्ष प्रवीण सिंह,पदाधिकारी इंद्रसेन सिंह ठाकुर तिवारी, शेषनाग पांडे, वीरेंद्र सिंह, अरुण सिंह, वडधामना शाखा अध्यक्ष राकेश त्रिपाठी, गंगानगर अध्यक्ष लड्डू सिंह, सुरज गुप्ता, मोहित बोरकर संजय पांडे,चंदनसिंह,नेमचंद राऊत आदी उपस्थित थे. प्रमुख अतिथी रामप्रताप शुक्ला ने मनोगत मे कहा की अश्विन बैस ने अपने उत्कृष्ट कार्यशैली व संघटन कुशलता से इतने कम उम्र मे भी नागपूर जिल्हा ग्रामीण काँग्रेस कमिटी का अध्यक्ष पद प्राप्त करणा प्रशंसनीय है.
* सत्कार के जवाब में अश्विन बैस ने कहा की काँग्रेस के आधारस्तंभ खा.राहुल गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, महासचिव के सी वेणुगोपाल, महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चे चेन्नी थला, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाळ, रामटेक सांसद श्याम कुमार बर्वे, पूर्व मंत्री सुनील केदार, नाना गावंडे,कुंदा राऊत तथा काँग्रेस के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ दवारा जो उन पर भरोसा जताया है उसके लिए सभी का आभार व्यक्त करते है, तथा सभी को साथ लेकर ग्रामीण क्षेत्र में काँग्रेस को जनप्रीय व अधिक क्रियाशील बनाने का मनोदय व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन प्रवीण सिंह ने किया.