राम लला प्राण प्रतिष्ठा की तिथि पर देश में उत्सव जैसा माहौल, महादेव नगर,हरि ओम सोसायटी के युवा राम भक्तों ने धूम धाम से प्राण प्रतिष्ठा वर्ष गांठ की खुशी मनाई
राम लला प्राण प्रतिष्ठा वर्ष गांठ

वाडी स. महादेव नगर,हरि ओम सोसायटी के युवा राम भक्तों द्वारा बड़े ही शानदार तरीके से राम लला प्राण प्रतिष्ठा की वर्ष गांठ मनाई गई,
जिसमें परिसर के सभी युवा,महिला व सभी नागरिक इकट्ठा होकर राम लला की आरती कर पूरा परिसर रोशनी से सजाया गया और डीजे की धून पर सभी थिरकते हुए नजर आए ,इस शानदार अवसर पर सभी भक्तिमय तरीके से राम लला के भक्ति में शराबोर हुए दिखाई दिए ,
कार्यक्रम को मुख्य रूप से सफल बनाने में राम भक्त युवा मंच के सभी पदाधिकारी केशव झा,कल्याण मिश्रा ,आकाश भगत,शांतनु माेवाले,सप्तक गोरे,अंकित ढोले,मयूर भोयर,रूपेश टेंभरे,अजय पांडे,आशु गौतम,अतुल गौतम,संदीप अम्बादरे,पवन राउत,हर्षित फुलझले,राजन शर्मा,अभिजीत सिंह,यश यादव,शिवम् यादव,तक्ष गजभिए,प्रफुल मड़के,विजय तुरकर,पुष्पक सिंह,सोनू चंदेलकर,पुरुषोत्तम गोरे,कपिल खडसे,दीपक राहंगडाले,सुमित राउत,ओम गिरसपुंजे,शिवपाल भिवंकर,दीपक वर्मा,प्रकाश मौर्य,पवन पटले,दौलत ठाकरे आदि ने अपना पूर्ण सहयोग दिया ।