
वाडी . पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर सैनिक जवानों के शहीद दिवस पर वाड़ी में भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिया गया.
बांके बिहारी मंदिर शाहू लेआउट परिसर में उत्तर भारतीय सभा के ज़िला महासचिव विजय मिश्रा, वाड़ी अध्यक्ष प्रवीन सिंह कार्याध्यक्ष सुशमित सिंह राजपूत , वडधामना अध्यक्ष राकेश त्रिपाठी, विरेन्द्र चौधरी विजय शुक्ला, दयाशंकर मौर्या क्रांति सिंह, वकील विश्वकर्मा, संदीप कन्नौजिया हर्ष सिंह रूपल ठाकुर ने शहीद सैनिको के छायाचित्र पर माल्यारपण कर अभिवादन किया. आता दोन मिनिट मौन धारण कर श्रद्धांजली अर्पित की. पुलवामा के आंतकी हमले मी दोषीयो को खोज कर कठोर कार्यवाही की मांग भी इस अवसर पर की गई.