
वाडी. आणेवाले होली उत्सव धुमधाम से मनाने हेतू हाल मे ऐक बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें तय किया गया कि हर साल की भांति इस साल भी वाडी में उत्तर भारतीय सभा के द्वारा होली मिलन समारोह रखा जाएगा.
जिसमें वाडी के सभी नागरिक भाग लेंगे और फूलों की सूखी होली खेली जाएगी तत्पर साथ भोजन की व्यवस्था किया जाएगा. इस कार्यक्रम का आयोजन हेतू समिती का गठण किया गया.श्री विजय मिश्रा को होली मिलन समिती का अध्यक्ष श्री सुष्मित सिंह राजपूत जी को कार्य अध्यक्ष दयाशंकर मौर्या जी को उपाध्यक्ष एवं मुकेश सिंह ,वीरेंद्र चौधरी, जितेंद्र मौर्या ,राकेश त्रिपाठी ,विजय शुक्ला, हर्ष सिंह, संदीप कनौजिया, वकील देव विश्वकर्मा, वीरेंदर सिंह ,क्रांति सिंह ,एवं उत्तर भारतीय सभा के अध्यक्ष प्रवीण सिंह नियुक्त किया गया.