महाराष्ट्र
Trending

वाडी मे निर्मित “ब्रांड शेतकरी” लघु फिल्म ने जिते 15 पुरस्कार! स्थानीय कलाकारों को मिला मौका, हुवा सत्कार

ब्रांड शेतकरी फिल्म

  • किसानों के जीवन पर आधारित लघु फिल्म “ब्रांड शेतकरी”, जिसका हाल ही में वाडी के पास सुरबार्डी में स्थित शिकारा फिल्म सिटी में चित्रीकरण कर बनाया गया था, ने विभिन्न राष्ट्रीय स्तर के फिल्म समारोहों में सहभागी होकर 15 पुरस्कार प्राप्त करणे मे सफलता हासील की है.इस उत्कृष्ट सफलता व प्रस्तुति के लिए गुरुवार रात्री को वाडी स्थित शिव इवेंट स्टूडियो में इन कलाकारों के लिये सम्मान समारोह आयोजित किया गया।


*इस लघु फिल्म के निर्माता डॉ.भीमराव मेश्राम, वित्तीय दाता गोपीचंद भांदककर के हाथो, इस लघु फिल्म के उत्कृष्ट निदर्शन के लिये वाडी निवासी मराठी फिल्म अभिनेता पराग भावसार, वाडी निवासी लेखक और अभिनेता रोहित लांजेवार, गायिका संजना लांजेवार , संगीतकार रितेश गायकवाड़,कोरियोग्राफर नीतू कुशवाह एवं टीम व अन्य कलाकारों को भी प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। खास बात यह है कि इस लघु फिल्म में मुख्य पात्र ब्रांड शेतकरी की भूमिका वाडी के स्थानीय कलाकार शिवराज सिंह राजकुमार ने निभाई है।


*इस अवसर पर इस लघु फिल्म के मुख्य निर्देशक पराग भावसार, निर्माता डॉ. भीमराव मेश्राम ,रोहित लांजेवार ने मिडिया प्रतिनिधीयो को बताया की भारत एक कृषि प्रधान देश है। किसानों की कई समस्याएं हैं। बदलते समय के साथ किसानों ने नई तकनीकें अपनाकर कृषि क्षेत्र में काफी प्रगति की है। यह लघु फिल्म किसानो के निराशा को दूर करने तथा किसानों को अपनी स्थिति सुधारने और प्रगतिशील बनने, प्रोत्साहित करने के प्रेरक उद्देश्य से बनाई गई है। वाडी क्षेत्र में फिल्माई गई इस लघु फिल्म को भारत के विभिन्न राज्य स्तरीय फिल्म समारोहों में भेजा गया था और अब तक इसे विभिन्न स्तरों के 15 से अधिक पुरस्कार मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस लघु फिल्म को सरकार,

समाज, सामाजिक संगठनों और सोशल मीडिया के माध्यम से किसानों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। खास बात यह है कि बेहद कम बजट में निर्मित इस लघु फिल्म में वाडी और नागपुर क्षेत्र के स्थानीय कलाकारों को मौका दिया गया है। सभी कलाकारों में खुशी का माहौल था क्योंकि इन उभरते कलाकारों को पहली बार इतने सारे पुरस्कार मिले थे। खास बात यह है कि गोधनी के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गोपीचंद भांदककर ने लाभ-हानि का विचार किए बिना इस लघु फिल्म को आर्थिक सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन मराठी – हिंदी फिल्म अभिनेता एवं निर्देशक पराग भावसार, आभार डॉ. गोपीचंद मेश्राम ने व्यक्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कलाकार संजय भाकरे, श्रद्धा तेलंग, रोहित लांजेवार, माधुरी चिलकुलवार, हर्षल जौलकर, आयुषी मेश्राम, सीमा सपकाल, संतोष इटनकर, सोनू भोयर, सुरभि लांजेवार,माया कोहली, सिद्धांत डिंगलवार, कौस्तुभ नागुलकर, संजना लांजेवार, पंकज मिश्रा, करिश्मा,
नीतू कुशवाह गायत्री राउत और अन्य कलाकार उपस्थित थे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!