टॉप न्यूज़

फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत ‘आईपीएस रॉयल फिटनेस एंड वेलनेस सेंटर’ ने दत्तवाड़ी में रखा सफल कदम

फिट इंडिया मिशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ जैसे महत्वाकांक्षी अभियान से प्रेरणा लेकर, नागपुर के दत्तवाड़ी क्षेत्र स्थित नामदेव लॉन मंगलधाम सोसाइटी में ‘आईपीएस रॉयल फिटनेस एंड वेलनेस सेंटर’ को सफलतापूर्वक शुरू किया गया है। इस पहल के चलते नागरिकों की जीवनशैली में एक क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिल रहा है।

 

फिटनेस ने शुरू की स्वास्थ्य क्रांति

 

इस सेंटर की वजह से वाड़ी क्षेत्र के नागरिक अब अधिक स्वस्थ, प्रसन्न और ऊर्जावान जीवन जीने लगे हैं। प्रतिदिन सैकड़ों लोग इस सेंटर में भाग ले रहे हैं, जिससे उनका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य सुधर रहा है। यहां के प्रशिक्षण के कारण लोगों में स्वयं के प्रति जागरूकता आई है और वे स्वास्थ्यवर्धक आदतें अपना रहे हैं।

 

अद्वितीय मार्गदर्शकों का योगदान

 

इस सफलता के पीछे रॉयल फिटनेस सिस्टम के महागुरु ग्रेट कोच दिनेश बांगर सर कृष्णा बांगर सर और स्वास्थ्यदूत एपीआई सोमनाथ पारवे पाटिल (नागपुर शहर पुलिस), रवि जाधव सर, जीतू जाधव सर, कविता मैडम और मयूरी मैडम का अमूल्य मार्गदर्शन, निरंतरता और प्रेरणा मुख्य कारण हैं। उनके विनम्र स्वभाव और सकारात्मक ऊर्जा की वजह से नागरिकों ने उनसे आत्मीयता का संबंध जोड़ लिया है।

 

संपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रमों का समावेश

 

इस सेंटर में नियमित ध्यान, हार्ट पंपिंग कार्डियो वर्कआउट, बांस वर्कआउट, स्ट्रेचिंग, योग अभ्यास, आहार संबंधी मार्गदर्शन, अच्छी आदतों (जैसे मोबाइल का सीमित उपयोग, सुबह जल्दी उठना और अच्छा खानपान ) जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। इन सभी गतिविधियों से लोगों को सिर्फ व्यायाम ही नहीं, बल्कि जीवनशैली में संपूर्ण बदलाव लाने की प्रेरणा मिल रही है।

 

 

ईस रॉयल फिटनेस फॅमिली के कूल चार ब्रांचेस है उन्मे से एक फिटनेस को जीतू जाधव सर इन के नेतृत्व मे रतन पार्क दाभा, दुसरी फिटनेस कोच रीना बोरकर मॅडम इनके नेतृत्व मे 8 वा मैल, तिसरी अमर राठोड इन के नेतृत्व मे गणेश नगर झिंगाबाई टाकली और चौथी फिटनेस कोच लोकेश फटिंग इनके नेतृत्व मे जैताला मे कार्यरत है. जो नागरिकों की सेवा में तत्पर है।

 

प्रेरणादायक सहयोगी टीम

 

इस टीम में विनोद सदार काका, राजू खोब्रागडे, प्रवीण डाखोरे, रामेश्वर होले, गजानन भालेराव, अजय ईखार भीमराव मेश्राम काका, गोविंद सर (वाड़ी पुलिस स्टेशन), किरण गावंडे, जितेश पांडे, विशाल वाडेकर, माधव चौधरी, अमोल नावडेकर, महेंद्रसिंह, मनोज सिंह, मोहन पाठक , विजय कावरे, अरुण बागडे, संजय मुटकुरे, विजय बनसोड, दिनेश तिवारी, डॉ. बोरकर, अविन गुप्ता, नितेश बालबुधे, अनिल कुटुमाटे, ओम, अर्थव आदि का समावेश है।

 

महिला सदस्यों की उत्साहपूर्ण भागीदारी

 

इस टीम में सायली खोब्रागडे, जोश्ना खोब्रागडे, माधुरी शेंडे, रसिका फुलझेले, जया सलामे, ममता चापले, नीलिमा इक्खार, मृणाली वाडेकर, सपना ठाकरे, सुनंदा काले, नलिनी गिरीपुंजे, राजकमल, अंजू सिंह, किरण बोके, नीलिमा चौधरी, स्मिता भांगे, शीतल भांगे, शोभा रेवतकर, ओजस्वी, रुचिका जाधव, स्वरा जाधव, ईरा जाधव जैसी महिलाओं का सक्रिय योगदान रहा है।

 

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है!

 

आइए, हम सभी मिलकर फिट और हिट बनें! वाड़ी के नागरिकों को इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाना चाहिए और एक स्वस्थ जीवनशैली अपनानी चाहिए – यही इस पहल का वास्तविक उद्देश्य है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!