गणेश नगर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिबीर और औषधि वितरित ।
नागरिकों को बदलते जीवन शैली को देखते हुए स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहने की सलाह –जितेंद्र रहांगडाले

वाडी धाबा क्षेत्र के गणेश नगर में रविवार को नाविन्य रुग्णालय द्वारा नागरिकों को निशुल्क मधुमेह जांच एवं स्वास्थ्य जांच व निशुल्क दवाइयों का वितरित किया गया।
शिबीर में मुख्य रूप से उपस्थित आरंभ बिल्डकॉन के संचालक जितेंद्र रहांगडाले ,डॉक्टर कौस्तुभ बंजारी, के हाथों उद्घाटन किया गया।
निशुल्क स्वास्थ्य शिबीर के आयोजक डॉक्टर मुकेश शरणागत ने सभी अतिथि तथा विशेष अतिथिगण सी डी एन चौधरी संचालक डी एन सोलर ग्रीन एनर्जी, डॉक्टर पंकज निमजे,डॉक्टर सूर्यकांत त्रिपाठी, डॉक्टर कैलाश ढोले, डॉक्टर अश्विन ढ़ोके,श्री जयभाऊ मोरे, भेट वस्तू लोकार्पण किया गया व सौ.सोनाली वाघमारे, जयाताई खोबरकर, का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया, शिबीर के उद्घाटन जितेंद्र रहांगडाले ने इस अवसर पर मधुमेह तथा स्वास्थ्य संदर्भ में बदलते जीवन शैली को देखते हुए जागरूक रहने के लिए कहा,
स्वास्थ्य जांच शिबीर को नागरिकों द्वारा अच्छा प्रतिसाद मिला , जरूरतमंदों ने दिन भर निशुल्क मधुमेह तथा स्वास्थ्य जांच शिबीर का लाभ लिया करीबन 250 से अधिक स्थानीय नागरिकों ने इस शिबीर का लाभ लिया।